प्रत्येक मंगलवार को शिकायत के आवेदक एवं अनावेदक पक्ष की उपस्थिति में किया जायेगा निराकरण
Singrauli breaking news:।जिले में भूमि/जमीन संबंधी विवादों से संबंधित शिकायतों की अधिकता तथा जमीन संबंधी विवादों के कारण मारपीट, गाली-गलौच से लेकर गंभीर अपराध घटित होने की संभावना बनी रहती है। पूर्व में दोनों पक्षों में उत्पन्न विवाद का समाधान न होने के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति भी निर्मित हुई है। जमीन संबंधी विवादों के कारण बड़ी संख्या में आमजनों को अपनी शिकायत लेकर जिला मुख्यालय तक आना पड़ता है एवं समस्यों के निराकरण के लिये भटकना पड़ता है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा जमीन संबंधी विवादों के स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को तहसील कार्यालय में प्रात: 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में राजस्व एवं पुलिस अधिकारीगण संयुक्त कैम्प लगाकर आवेदक एवं अनावेदक पक्ष को तलब कर उनकी शिकायतों/विवादों पर समुचित वैधानिक व आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं शिकायतों का समाधानकारक निराकरण कराये जाने हेतु समस्त तहसीलदार एवं थाना प्रभारियो को पत्र जारी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। जनसुनवाई में थाना प्रभारी स्वयं तहसील कार्यालय में अनिवार्य रूप से सभी जमीनी विवादो कि शिकायतो को, उनके दोनों पक्षों को मय कागजात उपस्थित रखेंगे। नियम विरुद्ध विवाद कर रहे पक्ष के विरुद्ध त्वरित संज्ञान लेकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओव्हर कराया ताकि भविष्य में विवाद ना बढ़ सके।
पुलिस अधीक्षक द्वारा भूमि संबंधी विवादो से संबंधित पीड़ित/शिकायकर्ताओ को कल दिनांक 10-12-2024 दिन मंगलवार को प्रात: 11.00 बजे से आयोजित जनसुनवाई में संबंधित तहसील कार्यालय में अधिक से अधिक संख्या में अपनी शिकायत व जमीन संबंधी दस्तावेजो के साथ पहुंचने की अपील की है।