पुलिस ने निवास चौकी की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
Singrauli Breaking News: 12 December निवास चौकी Police ने रेलवे पुलिस ने पुलिया हरदी के पास छापेमारी कर एक तस्कर के पास से कोडीन युक्त 60 सीसी एनरेक्स सिरप जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई निवास चौकी Police ने की।
Police से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर जरिये सूचना मिली की कैलाश प्रसाद गुप्ता निवास गांव का कोरेक्स बिक्री करने जा रहा है। चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने वरिष्ठ officials को अवगत कराते हुये हमराह के साथ हर्दी रेवले पुलिया के पास दबिश देकर घेराबन्दी किया। जहां आरोपी कैलाश प्रसाद गुप्ता पिता भैयालाल गुप्ता उम्र 52 वर्ष के कब्जे से 100-100 ml की कुल 60 CC कुल 6000ml कीमती करीबन 12000 रूपये की आनरेक्स कोडिन युक्त सिरफ जप्त किया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी(outpost in charge) निवास मनोज सिंह, सउनि दीपनारायण, त्रिवेणी पाल, प्रआर ज्ञानेन्द्र सिंह, आर प्रभात कुमार दुबे, विड्डू सिंह, रविराज सिंह, नीरज सिंह, मोहित सिंह का सराहनीय योग्यदान रहा।