Singrauli Breaking News: धान उपार्जन केंद्र कोयल खूथ का संभागीय कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया सयुक्त रूप से निरीक्षण

By Awanish Tiwari

Published on:

संभागीय कमिश्नर ने किया धान की गुणवत्ता एवं नामी का परीक्षणउचित मूल्य दुकान पर समय से राशन न मिलने पर डी एस ओ को सेल्समैन के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश

Singrauli Breaking News: 9 दिसंबर 2024 / कमिश्नर रीवा संभाग श्री बी एस जामोद एवं कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा माडा तहसील भ्रमण के दौरान धान उपार्जन केन्द्र कोयल खूथ पहुंच कर किसानों द्वारा उपार्जन केन्द्रों में बिक्री किया जाने वाले धान की गुणवत्ता एवं नामी का परीक्षण किया गया। साथ ही वारदाना में भरे हुए धान का वजन भी कराया गया।

कमिश्नर एवं कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र में उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन केन्द्र में किसी प्रकार की समस्या तो नही हो रही इसकी जानकारी ली गई । किसानों द्वारा बताया गया केंद्र सभी व्यवस्था उत्तम है किसी प्रकार की परेशानी नहीं है । कमिश्नर श्री जामोद ने समिति के सदस्यों एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो इनके धान का सही वजन लिया जाए । केंद्र में पेयजल छाया ंआदि की मुचित व्यवस्था बनाए रखे ।

तत्पश्चात कमिश्नर एवं कलेक्टर के द्वारा उचित मूल्य दुकान कोयला खूथ का निरीक्षण किया गया मौके पर उपस्थित हितग्राहियों के द्वारा बताया गया की हम लोगो को समय से खाद्यान नही मिल रही है माह के अंत में मिलता है जिस पर कमिश्नर एवं कलेक्टर के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की संबंधित सेल्समैन के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे । कमिश्नर एवं कलेक्टर ने भंडारण कक्षों सहित पी ओ एस मशीन का भी अवलोकन किया एवं डीएसओ को भी निर्देश दिए की निर्धारित समय अनुसार पत्र हितग्राही को प्रत्येक उच्चित मूल्य की दुकान से राशन उपलब्ध कराया जाये।। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजेश शुक्ला , सहकारिता उपायुक्त पी के मिश्रा , डीएसओ पी .सी चंद्रवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment