Singrauli Breaking news: विभिन्न समस्याओं को लेकर कर्मचारी संगठन ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन पत्र

By Awanish Tiwari

Published on:

विभिन्न समस्याओं को लेकर Employee संगठन ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन पत्र

Singrauli Breaking news: अखिल Indian सफाई मजदूर ट्रेड union  के तत्वाधान में प्रभारी मंत्री(minister in charge)  श्रीमती संपतियादेवी(Sampatia Devi) उइके को सफाई कर्मचारियों(employees) की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से मार्ग किया गया है कि वर्ष 2007 से 2016 तक के समस्त दैनिक वेतन भोगी सफाई employees  को विनियमितकरण लाभ व विनियमित किए गए कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ, एवं आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। इसके साथ ही कई अन्य समस्याओ से भी प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया। पत्र सौंपने के दौरान विशेष आग्रह किया गया जिसपर प्रभारी मंत्री के द्वारा मांगों पर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।

पत्र सौंपने के दौरान employees संगठन के जिला अध्यक्ष(District president) कमलेश भंडारी, अजाक्स नगरी निकाय प्रकोष्ठ के संभागीय महासचिव अजीत भारती, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती माया देवी, समाज सेविका श्रीमती रीना भंडारी, संगठन मंत्री दुर्जन लाल, सुदामा मोगरे, व महेश, किशोर वअन्य महिला, पुरुष कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment