सहायक(Assistant) परिचालक ने किया निरीक्षण, सरई इलाके का मामला
Singrauli Breaking News: सहायक निदेशक शिक्षा ने high school बंधा उमा निवास रजनिया का औचक निरीक्षण किया। आवासीय School के सीएसी व लिपिक सहित तीन शिक्षक(three teachers) लंबे समय से अनुपस्थित पाये गये. इन अनुपस्थित शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा एक-एक कर वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जा रही है।
डीईओ एसबी सिंह(DEO SB Singh) के निर्देश पर सहायक संचालक शिक्षा(operator education) आरडी साकेत ने आज हाईस्कूल बांधा और शाउमावि रजनियां और आवास का निरीक्षण किया। जहां अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित होना पाया गया। इसी प्रकार बंधा विद्यालय रविनंदनी में प्राथमिक शिक्षक नीलेश्वर सिंह एवं ज्योति तिवारी बिना अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। रजनिया स्कूल के सीएसी आरके साहू और निवास स्कूल के आशीष पराते बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।