Singrauli Breaking News: मैं इस विद्यालय में अपने आप को धन्य समझ रहा हूँ 

By Awanish Tiwari

Published on:

सरस्वती शिशु  मंदिर उमावि भवन में हम होंगे प्रभावशाली पखवाड़े के कार्यक्रम में शामिल हुई प्रभारी मंत्री

सिंगरौली 10 दिसंबर। सरस्वती उमावि में विविधता मंत्रालय एवं जिले के प्रभारी मंत्री संपतिया उइके सम्मान समारोह रीच छात्रों के साथ सामान्य में चर्चा की।

प्रभारी मंत्री ने सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय  में पहुंचकर अत्यंत उत्साह से छात्रों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से रूबरू हुई। उन्होंने अपने अतीत को याद करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर में दिए गए सेवा भाव को व्यक्त किया। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षा और संस्कार की अलग ही पहचान है। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र हर वर्ष बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में नाम दर्ज कराते हैं। शिक्षा ही नहीं खेलकूद में भी छात्र/छात्राओं का श्रेष्ठ स्थान रहता है। यह बच्चे जो की परीक्षा के बीच में भी यहां शांत पूर्वक बैठकर हमारी बातों को सुन रहे हैं, इन छात्रों का अनुशासन अत्यंत सराहनीय है। वह अभिभावक भी धन्यवाद के पात्र है। इसी बीच में पुलिस विभाग द्वारा मनाया जा रहा हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के समापन समारोह की भी प्रशंसा की। मंच का संचालन आदित्य कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री, निगमा युक्त डीके शर्मा, डॉ. सुशील सिंह चन्देल, सजन अग्रवाल, प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment