Share this
वार्ड 13 में जन कल्याण शिविर, पात्रों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित
Singrauli Breaking News: Singrauli. शहर के वार्ड13 में शुक्रवार को Chief Minister जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को चिह्नित करने के बाद उन्हें Government की जन योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर का नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने जायजा लिया और हितग्राहियों से चर्चा कर समस्याओं की जानकारी ली।
इसके बाद शिविर में उपस्थित officials को निर्देश दिया कि शिविर के दौरान हर एक हितग्राही को चिह्नित कर पात्रता अनुसार उन्हें शासन की योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराएं। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि Chief Minister जनकल्याण अभियान के तहत नगर निगम सीमा क्षेत्र के वार्ड में लगने वाले शिविर की मॉनीटरिंंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिविर में ही हितग्राहियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जा रहा है। वहीं हितग्राहियों से अपील किया है कि आगे आकर शिविर के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान वार्ड पार्षद लालसा यादव, नगर निगम के deputy commissioner आरपी बैस सहित शिविर में अधिकारी कर्मचारी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।