10 वर्ष से फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार
Singrauli breaking news: जयंत चौकी क्षेत्र के आईबीपी company झोपड़पट्टी निवासी अनारकली बैगा का 01 फरवरी 24 को रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर Jayant Police ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया था। Jayant Police ने उक्त आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी श्रीमती अनारकली बैगा पत्नी दादे सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी आई0बी0पी0 कम्पनी झोपडपट्टी जयंत चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01.02.2024 को उसका रास्ता रोककर मारपीट किये एवं जान से खतम करने की धमकी दिया, रिपोर्ट पर अप0क0-51/14 धारा 341,294,323,324,506,34 भादवि0 का अपराध पंजीवद्व कर विवेचना की गई, दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी विजय शंकर बैगा को न्यायालय पेश किया गया था एवं आरोपी विनोद बैगा घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी लगातार पता तलास करते रहे लेकिन नही मिल रहा था, जिसे माननीय न्याया0 श्री प्रिंसू मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बैढन से प्राप्त स्थाई वारंट प्रक050-781/14 जारी standing warrant में गिर0 कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी(outpost in charge) जयंत उनि0 सुधाकर सिंह परिहार उनि0 आर0एस0 सिंह, सउनि0 उत्तम सिंह, सउनि0 राजेश द्विवेदी, प्र0आर0- कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल एवं आर0-655 महेश पटेल, की सराहनीय भूमिका रही है।