लायंस क्लब विद्युत विहार ने सम्पन्न कराया 2 दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप
Singrauli Breaking News: Singrauli-Lions क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन(foundation) के अंतर्गत लायंस क्वेस्ट के माध्यम से 2 दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग(teachers training) वर्कशॉप का आयोजन बरगवां स्थित शैंफर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ जिसमें सेम्फोर्ड स्कूल व काइट्स राइज पब्लिक स्कूल(Kites Rise Public School) के 25 टीचर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी teachers को प्रशिक्षण किट के अलावा 500 students हेतु बुक्स प्रदान किया गया जिसमें दिए विवरण के आधार पर टीचर्स प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण हेतु महाराष्ट्र के पुणे शहर से पधारे अंतरास्ट्रीय प्रशिक्षक बी एल जोशी व मंडल 321ई के क्वेस्ट कार्यक्रम के चेयरपर्सन लायन मनोज रमनानी जी उपस्थित थे।कार्यक्रम का आरंभ दिनाँक 9 December को पूर्व मंडलाध्यक्ष व मल्टीप्ल कौंसिल सेक्रेटरी लायन जे एन श्रीवास्तव के द्वारा डीप प्रज्ववित कर सम्पन्न हुआ। इस दौरान क्वेस्ट एरिया चेयरपर्सन लायन समीर सिंह, ज़ोन चेयरपर्सन लायन अमित राज, क्लब अध्यक्ष लायन श्याम नारायण सिंह, जीएलटी एरिया कोऑर्डिनेटर लायन एस पी सिंह, डेप्युटी डीजी लायन डॉ डी के मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष व सर्विस चेयरपर्सन लायन नटवर दास अग्रवाल, क्लब सचिव लायन सुभाष बैस, उपाध्यक्ष लायन पारस नाथ वर्मा, लायन डॉ रवि भूषण, लायन मिथिलेश प्रसाद के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर सभी टीचर्स ने अपने विचार प्रस्तुत किए और इस तरह के प्रशिक्षण को आगे भी कराते रहने हेतु इच्छा प्रकट की जिससे लगातार बदलते परिवेश में नयापन लाकर शिक्षा को स्टूडेंट्स तक सुगमता व रुचिकरपूर्ण प्रणाली से लागू किया जाता रहे।