Singrauli breaking news: आरटीआई (RTI)में भ्रामक जानकारी दे रहा हैं नगर निगम-अनिता वैश्य

By Awanish Tiwari

Published on:

आरटीआई (RTI)में भ्रामक जानकारी दे रहा हैं नगर निगम-अनिता वैश्य

Singrauli breaking news:  आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष अनिता वैश्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि सूत्रों के हवाले से पता चला कि नगर पालिक निगम सिंगरौली में स्मार्ट टॉयलेट जो कि टाटा कंपनी के ब्रांड जिसके मार्केट में 13 लाख रुपये लगभग मूल्य है,लेकिन नगर निगम के द्वारा अधिकारियों एवं संविदाकार के मिलीभगत करते हुए एक स्मार्ट टॉयलेट की 57 लाख रुपये में खरीदी किया गया है,जो कि 10 गुना अधिक मूल्य में खरीदी कर नगर निगम के अधिकारियों एवं संविदा कार के द्वारा बड़े घोटाले का अंजाम दिया गया है,उसकी जानकारी के लिए अनिता वैश्य ने कई बार संसद में पारित कानून सूचना अधिकार के तहत नगर निगम में आवेदन किया लेकिन नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कोई भी जानकारी उपलब्ध नही कराई गई,फिर से अनिता अनिता वैश्य के द्वारा नगरीय विकास मंत्रालय में जानकारी मांगी गई,एवं जानकारी न मिलने के बाद प्रथम अपील किया,अपील के बाद नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा भ्रामक जानकारी उपलब्ध कराया गया,जो मेरे आवेदन से बिल्कुल भी ताल्लुकात नही रखता है,अनिता वैश्य ने कहा कि नगर निगम सिंगरौली के अधिकारी भारत के संविधान में पारित सूचना अधिकार जैसे कानून को शून्य मानते हुए बड़े बड़े घोटाले कर रहे हैं,जिसकी जानकारी के लिए हमने पुन: नगर पालिक निगम के आयुक्त को पत्र लिखा है,यदि जानकारी नही मिलती है,तो आगे की कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगी।

Leave a Comment