ककरी की टीम रही विजेता
Singrauli Breaking news: मंगलवार को Government of India की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अंतर-क्षेत्रीय कब्बड्डी प्रतियोगिता 2024-25 अमलोरी परियोजना में संपन्न हुई। गत 8 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में NCL की 12 परियोजना एवं इकाइयों से कुल 168 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रमोद कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि, जेसीसी मेंबर्स सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्री श्यामधर दुबे, सीएमओएआई अध्यक्ष, एस. के. सिंह, महाप्रबंधक (अमलोरी) श्री आलोक कुमार, परियोजना जेसीसी सदस्य, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेंबर्स, अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।
अंतर-क्षेत्रीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में knock out के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 मैच खेले (played matches)गए। इस प्रतिस्पर्धा का सेमी फाइनल मैच ककरी एवं जयंत परियोजना तथा मुख्यालय एवं अमलोरी परियोजना की टीम के मध्य खेला गया। इस दौरान फाइनल मैच ककरी एवं अमलोरी परियोजना के बीच खेल गया जिसमें ककरी परियोजना ने अमलोरी परियोजना को हरा कर विजेता खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।