Singrauli breaking news: ‘रीवा जिला के सरकार अंकित पटेल का नया गाना हुआ रिलीज

By Awanish Tiwari

Published on:

‘रीवा जिला के सरकार अंकित पटेल का नया गाना हुआ रिलीज

Singrauli breaking news: सिंगरौली। बघेली के लोकप्रिय गायक सुधीर पाण्डेय के आवाज में ए आर म्यूजिक बघेली हिंदी के यूट्यूब चैनल से नया बघेली गाना रीवा जिला के सरकार हुआ रिलीज। इस गाने में मुख्य किरदार के बघेली कलाकार अंकित पटेल व बेबी ने निभाया है, साथ ही इस गाने में बेहतरीन संगीत देने का काम अभिनव सिंह शिवाय स्टूडियो बनारस ने किया है। सुधीर पाण्डेय ने बताया कि बघेली के अलावा अब लगातार हमारे दर्शकों के लिए हिंदी गाने रिलीज होंगे, हमारे भगवान स्वरूपी दर्शकों का प्यार आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे

Leave a Comment