एनटीपीसी-विंध्याचल सीएसआर द्वारा सुहासिनी शिशु मंदिर के छात्रों को किया गया स्वेटर का वितरण
Singrauli breaking news: सिंगरौली। एनटीपीसी -विंध्याचल सीएसआर द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना के आस-पास के विकास मे अपने दायित्व का निर्वहन करते रहते है ।इसी कड़ी मे एनटीपीसी विंध्याचल ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी पहलों के तहत एक दिल छूने वाली पहल की। प्रगति संस्था के सहयोग से, एनटीपीसी विंध्याचल ने गहिलगढ़ स्थित सुहासिनी शिशु मंदिर स्कूल के छात्रों को स्वेटर वितरित किए। यह पहल बच्चों को सर्दी से राहत देने और उन्हें आरामदायक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी, जो एनटीपीसी विंध्याचल की समुदाय कल्याण और बाल शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह स्कूल पूरी तरह से एनटीपीसी विंध्याचल के सीएसआर विभाग द्वारा ई-वाइस एनजीओ प्रगति संस्था के माध्यम से संचालित किया जाता है, जिससे छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित किया जाता है।
इस कार्यक्रम में प्रगति संस्था के सदस्य श्री डी.सी. गुप्ता (उपाध्यक्ष), श्री तनुज कुमार (सामान्य सचिव), श्री धीरज मिश्रा और श्री बी एल शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री मृणालिनी और वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर एवं आर एंड आर) श्री महताब आलम ने भी स्वेटर वितरण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
यह पहल एनटीपीसी विंध्याचल की प्रतिबद्धता को साकार करती है, जो युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए सार्थक हस्तक्षेप के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रही है।
सुहासिनी शिशु मंदिर स्कूल के छात्र- छात्राये स्वेटर पाकर काफी प्रसन्न दिखे । इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया गया।