Singrauli breaking news: Patavari और सभी सरकारी कर्रामचारी अपने कार्यों और सभी महत्वपूर्ण जानकारियों सेआयुक्त रहें

By Awanish Tiwari

Published on:

 कमिश्नर(commissioner) ने मारा Tehsil Office एवं एसडीएम(SDM) Office का निरीक्षण कर राजस्व अभियान की समीक्षा की

Singrauli breaking new: Singrauli 9 दिसम्बर संभाग के सभी जिलों में राजस्व अभियान चलाया जा रहा है। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद (BS Jamod) ने Singrauli जिले के Tehsil Office औरSDM Office का निरीक्षण कर राजस्व अभियान की समीक्षा की. कमिश्नर ने नामांतरण, बंटवारा, खसरा सुधार की फाइलों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा कि राजस्व अभियान में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं अभिलेख दुरूस्ती के प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत किये जायें। अभियान के बिन्दुओं में शामिल सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में करें। कमिश्नर ने सिंगरौली जिले में संचालित अभियान की सराहना की और कहा कि राजस्व अभियान पूरी सफलता के साथ संचालित किया जा रहा है।

Singrauli district को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। कमिश्नर ने कहा कि किसान सम्मान निधि के शेष प्रकरणों में ई-केवाईसी कराई जाए, किसान registry तथा स्वामी स्वामी योजना के प्रकरणों का भी शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाए। आयुक्त ने कहा कि बंटवारे के मामलों में सभी भूमि स्वामियों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिये जायें। नामांतरण एवं बंटवारा के मामलों में आदेश जारी होने के तुरंत बाद आवंटन एवं मानचित्र में संशोधन करा लें। मारा तहसील परिसर में पटवारियों से चर्चा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर राजस्व विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी पटवारी हैं। विभाग के सभी महत्वपूर्ण कार्य पटवारियों के कार्यों और उनके द्वारा तैयार की गई Report पर आधारित होते हैं, निरीक्षण के दौरान उपस्थित कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला(Collector Chandrashekhar Shukla) ने राजस्व अभियान की जानकारी दी। बैठक के दौरान SDM मरा राजेश शुक्ला, Tehsildar अजयराज सिंह, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी मौजूद रहे।

Leave a Comment