Singrauli breaking news: स्वभाव , संस्कार को लेकर विकास की ओर बढ़े : राम निवास शाहआदर्श ग्राम हेतु पिपरा का हुआ चयन

By Awanish Tiwari

Published on:

स्वभाव , संस्कार को लेकर विकास की ओर बढ़े : राम निवास शाहआदर्श ग्राम हेतु पिपरा का हुआ चयन

Singrauli breaking news: जन अभियान परिषद जिला समन्यवक राज कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आदर्श ग्राम पंचायत का चयन तथा पिकनिक हेतु बीएसडब्ल्यू एवम एमएसडब्ल्यू छात्राओ , परामर्शदाता , सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि लोग ग्राम पिपरा व रिलायंस टाउनशिप स्थित बुद्ध टैंपल में पहुंचकर आनंद लेकर ग्राम पंचायत छेत्र के गतिविधियों से अवगत हुए वही ग्राम पंचायत पिपरा को आदर्श ग्राम का चयन किया गया तथा ग्राम पिपरा के विकास के लिए चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप ने सिंगरौली विधायक राम निवास शाह रहे तथा मुख्य अतिथि व मंच में बैठे लोगो का जन अभियान परिषद के परामर्शदाता एवं छात्राओ ने पुष्प गुच्छ , माल्यार्पण से स्वागत किया तथा शिव मंदिर में मुख्य अतिथिओ सहित विशिष्ठ अतिथिओ ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए । विधायक राम निवास शाह ने कहा कि स्वभाव , संस्कार से ही विकास किया जा सकता है आदर्श ग्राम पिपरा में अधिक से अधिक विकास कर लोगो का जीवन सुखद , समृद्धशाली हो इस हेतु हमारा पूरा प्रयास रहेगा वही आदर्श ग्राम पिपरा का चयन होने पर जन अभियान परिषद की टीम व ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए इस कार्यक्रम का सफल संचालन परामर्शदाता अभिषेक उपाध्याय व आभार व्यक्त नर्मदा सेवा समिति अध्यक्ष प्रीता गुर्जर द्वारा किया गया। इस मौके पर रिलायंस कंपनी सीएसआर प्रमुख फुजैल अहमद व विवेक प्रधान , समाजसेवी , अधिवक्ता अवनीश दुबे , समाजसेविका जनपद पंचायत पूर्व सदस्य सावित्री प्रजापति , पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी सहित सरपंच , परामर्शदाताओ में धमेंद्र सिंह , अभिषेक उपाध्याय , अस्मिता गुप्ता , सीमा भारती तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिओ में प्रीता गुर्जर , रमेश गुर्जर , जग प्रसाद विश्वकर्मा , केवला प्रसाद विश्वकर्मा सहित छात्र छात्राए , ग्राम पंचायत पिपरा के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment