Singrauli Breaking news: पर्यावरण प्रदूषण (environment pollution)की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान

By Awanish Tiwari

Published on:

क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा स्कूलों में चलाई जा रही नूतन पहल

Singrauli Breaking news: आज दिनांक 10.12.2024 को कृष्ण विहार डी0ए0व्ही पब्लिक स्कूल में पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान की शुरूआत मध्य प्रदेष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री संजीव मेहरा, द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत में क्।ट स्कूल प्राचार्य श्री संजय कुमार एवं उनके विद्यालय के टीम द्वारा पुष्प गुच्छ, पौधे का गमला देकर शॅाल ओढ़ाकर देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पष्चात विद्यालय के क्वायर ग्रुप द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ मौजूदा पर्यावरण की भयावह स्थिति पर बच्चों द्वारा एक भाव पूर्ण नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस नूतन पहल के द्वारा नई पीढ़ी को विद्यालय में ही पहुचकर जिले के पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सामान्य जीवन में अनुशसरण करने की विभिन्न जानकारियॉ जैसे-खाना बनाने में कोयले के स्थान पर एलपीजी का उपयोग करना, ऊर्जा की खपत कम करना, प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े का थैले का उपयोग करना, जल संरक्षित करना, वृक्षारोपड करना, आस-पास गंदगी को इक्ठा न होने देना, प्लास्टिक की बोतल एवं थैलिया जैसे डिस्पोजल सामान खरीदने से बचने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

मुहेर एण्ड मुहेर अमलोरी विस्तार परियोजना के माइन्स मैनेजर श्री विजय कुमार सिंह, श्री जीतेन्द्र प्रसाद हेड सेफ्टी एवं इनवारमेंट के द्वारा नई षिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक पाठक्रमों में सहस्राब्दि विकास लक्ष्य (मिलेनियम डब्लपमेंट गोल) तथा स्थायित्व टिकाउपन (सस्टेन्सनेबिलेटी) के विभिन्न घटकों को हासिल करने हेतु विभिन्न छोटे बडे उपाय बताये गये और अपने स्वभाव व संस्कार में अपनाने हेतु प्रेरित किया तथा बताया कि देष के विकास की जरूरतों को देखते हुये इस प्रकार के उपाय महत्वपूर्ण हो गये है।

इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान इसी विषय पर परियोजना के पर्यावरण एवं ब्ैत् विभाग के श्री सौरव अग्निहोत्री, प्रमोद तिवारी, अमित दुवे, हृदय लाल शाहु, लवकुष पाण्डेय, इत्यादि के द्वारा एक प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है, और सही उत्तर देने वाले कुल 08 बच्चों जैसे-शालिनी वैश्य, खुशबू सोनी, आसुतोष कुमार, आरूषी दुवे, सुहाना वैश्य, आदित्य, मृत्युजय शुक्ला, तथा डीएव्ही नेषनल गेम्स(दिल्ली) में मार्षल आर्ट में रजत मेडल प्राप्त करने वाली ऊमा वैष्य को क्षेत्रीय अधिकारी श्री संजीव मेहरा, जीतेन्द्र प्रसाद, तथा श्री विजय कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीएसआर विभाग से फुजैंल अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया और इसी प्रकार का कार्यक्रम परियोजना के विद्यालय डीएव्ही सूर्य विहार तथा अन्य विद्यालयों में आयोजित कराने का आग्रह किया।

Leave a Comment