निवास Police नाबालिक बालिका को दस्तायाब कर परिजनो को किया सुपूर्द
Singrauli breaking news: M.P. Government व Police मुख्यालय Bhopal द्वारा महिलाओ व बच्चो के विरूध्द होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्रसारित किया गया है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक District Singrauli, मनीष खत्री द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन मे जिला स्तरीय विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।SDOPदेवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन मेpolice station incharge शेषमणि पटेल के सतत निगरानी मे चौकी प्रभारी निवास उपनिरी. मनोज सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका को दस्तायाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी निवास Thana Sarai का अपराध क्र. 1100/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. दिनाक 30/11/24 को कायम किया गया जिस पर चौकी निवास द्वारा अपहृता लडकी उम्र 16 वर्ष सा. महुआगाव चौकी निवास थाना सरई जिला Singrauli M.P. की पता तलाश हेतु police team गठित करके अपहृता लडकी को मऊगंज जिला मऊगंज से दस्तायाब किया गया अपहृता लडकी को दस्तायाब कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निवास उप.निरी मनोज सिह स.उ.नि त्रिवेणी पाल स.उ.नि पुष्पा गिरी आर. प्रभात कुमार दुबे आर. विड्डू सिह आर.रविराज सिंग चौकी निवास सायबर सेल आर. नन्दकिशोर आर. सोबाल वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।