Singrauli breaking news: बर्दी में आदिवासी छात्रावास के घटिया निर्माण का आरएसएस के चितरंगी खंड कारवाह ने किया विरोध

By Awanish Tiwari

Updated on:

बर्दी में आदिवासी छात्रावास के घटिया निर्माण का आरएसएस के चितरंगी खंड कारवाह ने किया विरोध

Singrauli breaking news: सिंगरौली. पीयूआईयू विभाग ने सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत बर्दी ग्राम पंचायत में आदिवासी छात्रावास का निर्माण कार्य निजी ठेकेदार को दिया है। ह्यू ने कहा कि ठेकेदार ने छह महीने पहले चार गाड़ी रेत का ऑर्डर दिया था। जिसका टीपी बनाया गया है लेकिन उस रेत का उपयोग नहीं किया जा रहा है बल्कि आसपास की जमीनों से मिट्टी युक्त रेत को सस्ते दामों पर आयात किया जा रहा है और भवन निर्माण में उपयोग किया जा रहा है साथ ही भवन निर्माण में जो ईंटों का उपयोग किया जा रहा है उसे दबाने पर ईंट की धूल बन जा रही है हाथ से सीमेंट भी सस्ते दामों में मंगाया जा रहा है। बीम और पिलर का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार खनिज विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी, जहां ठेकेदार के लोगों ने टीपी दिखाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था, जबकि अच्छे इंजीनियरों ने इसकी जांच कराई और घटिया निर्माण को रुकवा दिया।।

Leave a Comment