जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ने की सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय बैढ़न के विद्यार्थियों के साथ चर्चा
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न में आयोजित हुआ ‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’ का समापन कार्यक्रम
सिंगरौली 10 दिसम्बर 2024/ जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ यत्रिकी विभाग ने जिले के प्रवास के दौरान सरस्वती विद्यालय बैढ़न बिलौजी में पहुचकर छात्र छात्राओ सें संवाद किया। उन्होंने हम होगे कामयाब पखवाड़ा के तहत छात्रो से संवाद करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंशानुसार लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम के लिए सब को मिलकर सार्थक प्रयास करना होगा।
प्रभारी मंत्री ने छात्र छात्राओं से सामान्य ज्ञान, राजकीय पशु, पेड़ आदि के संबंध में सवाल पूछा। एवं बच्चो से उनकी रूचि जानकर बच्चो के अनुशासन की तारीफ करते हुयें कहा कि अनुशासन में रहकर अध्यान करें मंजिल अपने आप मिल जायेगी। उन्होंने बच्चो की हौसलाफजाई करते हुये कि कहा कि आप सब भारत के भविष्य है। प्रधानमंत्री जी के नए भारत के सपने को साकार करने में आप सभी का योगदान रहेगा। इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करे अपनी मनचाही मंजील प्राप्त करने का सार्थक प्रयास करे।
प्रभारी मंत्री ने महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डालते हुए आत्मरक्षा, कानून और जागरूकता के महत्व के संबंध में छात्र छात्राओं को समझाया तथा बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए और समाज को एकजुट होकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। परिवार और समाज में समानता का माहौल बनाकर बेटे-बेटी के बीच भेदभाव समाप्त करें। महिलाओं का समाज, सरकार और कानून सभी का समान रूप से योगदान आवश्यक है, तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हो पाएगा।
इस अवसर पर श्री रामनिवास शाह विधायक सिंगरौली, श्री राजेंद्र मेश्राम विधायक देवसर, जिला कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, डी.एफ.ओ अखिल बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी सुंदर शाह , राजेंद्र गुप्ता , सजन अग्रवाल , राजेंद्र गोयल, डॉ. सुशील सिंह सहित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक छात्राएं उपस्थित रही ।