Degree College रोड पर, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस Students Library का हुआ शुभारंभ
Singrauli Breaking News: पुस्तकालय वह स्थान है जहां पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया जाता है जिसमें छात्रों की आत्मनिर्भरता बढ़ती है और read की चाह रखने वाले students को एक बेहतर साधन उपलब्ध कराता है इसे ध्यान में रखते हुए बीते दिवस degree college रोड पर Student लाइब्रेरी खोला गया है जिसका बीते दिवस विभिन्न गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में फीता काटकर विधिवत्त उद्घाटन किया गया पुस्तकालय के प्रोपराइटर शिबू केसरी ने बताया कि यह एक e library है जहां आधुनिक शिक्षा मुहैया कराई जाएगी जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए वाई फाई, लाकर फैसिलिटी, 5 डेमो क्लास, फुली air condition, RO water cooler,डिस्कशन रूम के साथ-साथ मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग(Mobile and Laptop Charging) की व्यवस्था सभी तरह के न्यूज़ पेपर्स ऐतिहासिक Book कानूनी पुस्तक एवं पूरा कैंपस पूर्ण रूप से cctv camera से लैस होने के साथ ही छात्र छात्राओं के लिए बेहतर माहौल के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं बता दें यह स्टूडेंट लाइब्रेरी सर्वसुविधा युक्त एक बेहतरीन लाइब्रेरी है जहां विद्यार्थी जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उनको शांत वातारण में पढ़ने का एक अच्छा माहौल प्रदान करता है सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें इस पुस्तकालय में उपलब्ध है यह अल सुबह से देर रात्रि तक खुला रहता है पुस्तकालय के शुभारंभ पर आए गणमान्य नागरिकों ने इस पुस्तकालय के खुल जाने की तारीफ की है और कहां है कि यहां विभिन्न कोचिंग संस्थानों के साथ कॉलेज भी है जिसके छात्र-छात्राएं इस पुस्तकालय में आकर अपनी तैयारी को बखूबी अंजाम दे सकते हैं इस अवसर पर एनसीएल निगाही से सेवानिवृत भारतीय मजदूर संघ के पूर्व सचिव रहे आर एस द्विवेदी,एनसीएल कर्मी राकेश चौबे,संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल संचालक सुरेंद्र सोनी,रमेश शाह,अमित ,मनीष,नरेश, पुस्तकालय संचालक शिबू केसरी,सहित अन्य अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे