Singrauli Breaking News: निरीक्षण में धूप सेंकते मिले शिक्षक, लगाई फटकार

By Awanish Tiwari

Published on:

निरीक्षण में धूप सेंकते मिले शिक्षक, लगाई फटकार

सिंगरौली के स्कूलों का दौरा करने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने लापरवाही बरतने पर शिक्षकों को फटकार लगाई है. उन्होंने संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कक्षाएं संचालित करने का भी निर्देश दिया है।

वहीं high school पतेरी में Class में नहीं मिलने पर teachers को हिदायत दी गयी है. DEO और सहायक संचालक निरीक्षण के लिए चितरंगी के गोंदवाली और पतेरी पहुंचे। जहां  high schoolपतेरी में कक्षा संचालन पाया गया लेकिन कक्षा में कोई शिक्षक नहीं मिला। सभी शिक्षक एक जगह बैठकर अर्धवार्षिक परीक्षा(midterm test) की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करते पाये गये। बैठक के दौरान कविता त्रिपाठी 9वीं कक्षा में पहुंचीं और छात्रों से पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि गणित के अलावा कोई भी विषय नहीं पढ़ाया जाता. बच्चों ने डीईओ से शिकायत की है कि शिक्षक अशोक दुबे संस्कृत पढ़ाते हैं, लेकिन कई दिनों से संस्कृत विषय की पढ़ाई नहीं हो रही है. जहां डीईओ ने शिक्षक को फटकार लगाते हुए जवाब मांगा है. इस दौरान उच्च विद्यालय गोड़वाली में जांच के दौरान सभी शिक्षक विद्यालय के बाहर धूप सेंकते पाये गये. जबकि एक शिक्षक अवकाश(teacher leave) पर थे। सहायक संचालक ने सुबह 11 बजे शाउमावि विंध्यनगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति आधार आईडी, कॉपी मूल्यांकन की जांच की।

Leave a Comment