Singrauli breaking news: रिहायशी इलाके में पहुंच रहे भालू, ग्रामीणों को किया सावधान

By Awanish Tiwari

Published on:

रिहायशी इलाके में पहुंच रहे भालू, ग्रामीणों को किया सावधान

Singrauli. माडा के forests से भालू रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. इस Season में हाथियों को यहीं आवाजाही मिलती है। इसे देखते हुए Jabalpur से विशेषज्ञों की एक टीम माडा पहुंची है और स्थानीय villagers को जागरूक किया है. माडा रेंजर हर्षित मिश्रा ने बताया कि माडा रेंज में हाथियों और भालुओं की आवाजाही को लेकर forest department सक्रिय हो गया है. रेंज टीम के साथ बैठक. इसके बाद Team ने धरी और मिथुल समेत आसपास के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को सचेत किया है। DFO अखिल बंसल के निर्देशन में हुई संयुक्त meeting  में Jabalpur के फील्ड officer सूर्यकांत चौबे, फील्ड ऑफिसर हर्षिता प्रजापति और सूर्यकांत चौबे ने आंदोलनरत गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया है।

Leave a Comment