Share this
Singrauli Collector : कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर का निरीक्षण
कलेक्टर ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजो से पूछा कुशलक्षेम
ओपीडी में निर्धारित समय पर चिकित्सक पहुचे:-कलेक्टर
Singrauli Collecto: कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा ट्रामा सेंटर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सलाय मे संचालित ओपीडी की व्यवस्था सहित चिकित्सकों के कक्षों का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर शुक्ला ने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को ओपीडी की व्यवस्था बेहतर तरीके से संचालित किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजो से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्साल में आने वाले मरीजो का सुगमता से उपचार किया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ओपीडी में चिकित्सक निर्धारित समय पर उपस्थित रहे। तथा चार्ट के अनुसार समय समय पर डाक्टर वार्डो का राउन्ड लगाकर भर्ती मरीजो का ईलाज करे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजो के कंक्ष में पहुचकर उनका हाल चाल जाना एवं उपस्थित चिकित्सको को निर्देश दिये कि भर्ती मरीजो को बेहतरीन चिकित्सा प्रदान करे। उन्होंने डयलिसिस रूम, आरटीपीसी आर लैब सहित विषाणु विज्ञान और आण्विक जीव विज्ञान अनुसंधान प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया। एवं प्रयोगशाला में किये जाने वाले जाचो के संबंध में जानकारी प्राप्त कर व्यवस्थाओ में सुधार लाने का सुधार दिये ताकि मरीजो का सुविधाजनक जॉच हो सके। उन्होने साफ सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम सृजन बर्मा, डॉ. कल्पना रवि आदि उपस्थित रहे।Singrauli Collector