Singrauli NCL News: ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग के साथ एनसीएल ने किया एमओयू

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग के साथ एनसीएल ने किया एमओयू

Singrauli NCL News: एनसीएल ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा विभाग(service department) के साथ पिपराझापी में सडक़ निर्माण के लिए MOU किया। इस दौरान गत बुधवार को एनसीएल से महाप्रबंधक सीएसआर राजीव रंजन और आरईएस विभाग से कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार बाथम ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत एनसीएल सीएसआर के तहत पिपराझापी पहाड़ से देवी मंदिर, पंचायत पिपराझांपी तक पीसीसी सडक़ निर्माण के लिए 98.52 लाख रुपए का वित्तीय सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर एनसीएल और ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा विभाग(NCL and Rural Engineering Services Department) से अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment