Singrauli News: ऑपरेशन प्रहार के तहत 1 किलो 536 ग्राम गांजा जप्त

By Awanish Tiwari

Published on:

ऑपरेशन प्रहार के तहत 1 किलो 536 ग्राम गांजा जप्त

Singrauli News:  सिंगरौली पुलिस द्वारा जिले(Districts by Singrauli Police) में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है । पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में समस्त अनुविभागिय अधिकारी(sub-divisional officer) (पुलिस) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी व चौकी प्रभारीयों द्वारा उक्त अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 14-01-2024 को अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध जिले के 11 थानो में 70 स्थानो पर एक साथ दी गई थी दबिश, जिसमें 12 स्थानों(12 places) पर कार्यवाही हुई थी। दिनांक 11-01-25 से 16-01-25 तक 15 प्रकरणों में 19 आरोपीयों से 11 किलो 786 ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत 2,03,200/- रुपये व 01 वाहन जप्त किया गया था।

Thana Mada द्वारा आरोपी विजय कुमार शाह पिता रामलल्लू शाह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम भंभौरा थाना माड़ा जिला सिंगरौली अपनी किराना की दुकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री(sale of illegal drug ganja) करने के लिये रखा हुआ था। आरोपी के पास से 36 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, कीमती 700/- का जप्त कर अपराध क्रमांक 27/2025 पंजीबद्ध कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

वहीं चौकी निवास थाना सरई(Chowki Niwas Police Station Sarai) – चौकी निवास द्वारा आरोपी पुष्पराज जायसवाल पिता घनश्यामदास जायसवाल उम्र 30 वर्ष सा. महुआगांव चौकी निवास थाना सरई जिला सिंगरौली रेल्वे स्टेशन महुऑ गांव आने वाले रास्ते पर अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर आरोपी के पास से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा. कीमती 22,500/- रुपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 26/2025 पंजीबद्ध कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शेषमणि पटेल, उप निरीक्षक श्रीमती प्रियंका सिंह, सउनि त्रिपेणी पाल, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. प्रभात दुबे, बिट्टू सिंह, मोहित सिंह, प्रवीण पांडे, सतेन्द्र पाण्डे, म.आर. विमला सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment