Singrauli News: अति विशेष कराते प्रशिक्षण लेने 15 सदस्यीय दल रवाना

By Awanish Tiwari

Published on:

अति विशेष कराते प्रशिक्षण लेने 15 सदस्यीय दल रवाना

Singrauli News: सिंगरौली, ग्वालियर में 24 और 25 December को कराते खेल की कुमिते fight विधा के विश्वस्तरीय अति विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए districts से 15 सदस्यीय प्रशिक्षकों एवं खिलाडिय़ों का दल रवाना हो गया है । इस दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में विश्व कराते महासंघ के टेक्निकल कमीशन सदस्य, साउथ एशियन कराते फेडरेशन एवं कराते इंडिया आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष हांशी भारत शर्मा की ओर से कराते की आधुनिक विश्व स्तरीय तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शीकोकाई कराते एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के तत्वावधान मे ग्वालियर डिक्सट्रिक्ट कराते एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। सिंगरौली जिला कराते एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुग्रीव वर्मा ने बातया है कि शिविर का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतिभाओं को तैयार करना है। जिसमें भाग लेने के लिए जिला कराते एसोसिएशन के सचिव और तकनीकी निदेशक शिहान अरविन्द मिश्रा के नेतृत्व में भोला प्रसाद वर्मा, रियाज खान, अजय बसोर, आकेस वर्मा, सरोज सोनी, बृजेश सिंह, रवि चौरसिया, संजय शाह, मो. श्वाले, सिंटू साकेत, अमित तिवारी, बीके सिंह, डीके सेन, देव कुमार एवं विकास गुप्ता का दल रवाना हुआ है। जिला कराते संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, विनोद द्विवेदी, परमानंद चौरसिया, कमलेश गुप्ता, अर्जुन गुप्ता सहित मनोज चौरसिया, विनय शाह व कुंदन पाण्डेय ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Leave a Comment