Singrauli News: कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali Police Station Area) के खुटार चौकी अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर ललमटिया चौराहे से 63 लीटर अवैध देशी प्लेन मदिरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शराब की तस्करी में उपयोग की गयी एक वेन्यु कार भी पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है–Singrauli News
मिली जानकारी के अनुसार, 27 मई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी नीले रंग की वेन्यु कार क्रमांक में देशी प्लेन मदिरा शराब बिक्री करने के उद्देश्य से ललमटिया तिराहे के पास आने वाला हैं जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस स्टाफ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान ललमटिया तिराहा के पास पहुचा जहां कुछ देर बाद एक नीले रंग की होण्डई वेन्यु कार क्रमांक एम.पी. 66 सी. 9673 आते दिखी जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर रोकवाया गया।
व चालक को पकडकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राजेन्द्र सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 28 वर्ष सा. धरौली थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.) का होना बताया जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर संदेही राजेन्द्र सिंह की वेन्यु कार क्रमांक एम.पी. 66 सी. 9673 की तलाशी गवाहों के समक्ष ली गई जो गाडी में सात खाकी कलर कागज के कार्टून रखे मिले जिसमें काफी मात्रा में देशी प्लेन मदिरा शराब मिला जो प्रत्येक कार्टून में 50-50 शीशी जिसमे प्रत्येक शीशी 180 द्वद्य. की होना पाई गई। कुल देशी प्लेन मदिरा शराब की मात्रा 350 शीशी (63 लीटर ) मिला संदेही राजेन्द्र सिंह से इतनी मात्रा में शराब रखने के लाइसेंस की मांग की गई तो आरोपी द्वारा शराब रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं होना बताया।
तब आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम धरौली थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से कुल 63 लीटर कीमती 26250/ रूपये की एवं होण्डई वेन्यू कार क्रमांक एम.पी. 66 सी. 9673 जिसकी कीमत 700000/- रुपये की गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम धरौली थाना चितरंगी जिला सिंगरौली का यह कृत्य धारा 34(2) आब. एक्ट का अपराध पाए जाने से आरोपी राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दी गई तथा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।