7 घंटे का चक्का जाम; तब जाकर दर्ज हुआ ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस
सरई। घोघरा धनौजा मंदिर के पास शाम के वक्त दुबे बस सर्विस के सनकी चालक ने दो दिन पूर्व की पुरानी रंजिश को लेकर बाईक में सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर बाईक के साथ घसिटते हुये ले गया। जहां बाईक धू-धूकर जल गई और उसमें सवार छोटेलाल मिश्रा की घटना स्थल पर मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये।
इस घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने थाना के सामने सड़क पर शव रखकर आरोपी चालक के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किये जाने की मांग कर रहे थे। मौके पर मौजूद तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा एवं थाना निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने पीड़ित पक्षों से मिलकर समझाइस दिया और बस चालक जानू पनिका के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दिया। यह चक्काजाम बीते दिन कल शुक्रवार की रात करीब 1 बजे तक चला है। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया।