Singrauli News: कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी बलियरी गैस फैक्ट्री रोड पर मंगलवार शाम एक हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर चल रहे एक अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना को अंजाम देने वाली बाइक का नंबर एमपी 66 जेड, सी 2318 बताया जा रहा है–Singrauli News
मिली जानकारी के अनुसार, घायल का नाम अनिल सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ भोटी जिला रीवा (म. प्र.) बताया जा रहा है जो अनिल केमिकल कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया में ड्यूटी किया करते थे और बैढ़न बाजार से सब्जी लेकर पैदल फैक्ट्री तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गये। दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
ये भी पढ़े :Gas Cylinder Price: 1 मई से कम होंगे गैस सिलेंडर के दाम, अब आम लोगों को होगा फायदा