कोयला वाहक ट्रेलर की चपेट में आने से चालक की मौत
एनसीएल दुद्धिचुआ खदान में हुआ हादसा, नेहरू चिकित्सालय में उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ा
सिंगरौली। एनसीएल की दुद्धिचुआ परियोजना में मंगलवार शाम कोयला परिवहन कर रहा एक ट्रेलर हादसे का शिकार हो गया जिसमें चालक की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार चालक मनोज कुमार पिता श्रीराम उम्र 35 वर्ष निवासी ओबरा पनारी थाना चोपन जिला सोनभद्र का निवासी कोयला वाहक ट्रेलर क्रमांक एमपी 66 जेड डी 3831 लेकर ट्रांसपोर्टिंग कर रहा था। चालक वाहन खड़ा कर लोडिंग का इंतजार कर रहा था तभी टे्रलर बैक होने लगा और चालक के ऊपर चढ़ गया। आनन फानन में साथी कर्मचारियों ने उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह लगभग छ: बजे उसकी मौत हो गयी।
कोयला परिवहन में लगे चालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। उचित मुआवजे की मांग को लेकर नेहरू चिकित्सालय में जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पहुंचे एनसीएल के श्रमिक नेता अशोक धारी, उपेन्द मिस्त्री, सुरजीत, व पुलिस कर्मी जतिन दुबे सिंह के प्रयास से ट्रांसपोर्टर के द्वारा मृतक की पत्नी कमला देवी को पचास हजार तथा गाड़ी मालिक के तरफ से पचास हजार रूपये की नगद सहायता राशि दी गयी।