सिंगरौली। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस सख्त कदम उठा रही है। 14 एवं 15 जून की मध्यरात्रि निगाही मोड़, अमलोरी तिराहा एवं पुराना ट्रैफिक तिराहा पर औचक चेकिंग किया। जहां आधा दर्जन शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर जप्त करते हुये न्यायालय में पेश किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत 14-15 जून को मध्य रात्रि में अलग-अलग टीम लगाया जाकर शहर के निगाही मोड़, अमलोरी तिराहा एवं पुराना ट्रैफिक तिराहा पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लगभग 43 वाहनों को चेक किया गया एवं समझाइस दी गई थी। इस दौरान 5 ट्रक एवं 1 ट्रेवलर वाहन का चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर वाहनों को जप्त कर निराकरण के लिए न्यायालय पेश किया जाकर वाहन चालको का लाइसेंस निलंबन कराया जाएगा।