सिंगरौली। प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अनियमितता बरतने वाले हितग्राहियों की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर उनसे राशि वसूलने के निर्देश नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि बार-बार समझाने पर भी जो हितग्राही आवास निर्माण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण की तैयारियां समय पर पूर्ण करने को कहा गया। नाले-नालियों की सफाई सुनिश्चित करने और जलभराव रोकने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सहायक आयुक्त समेत निगम के कई अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।