Singrauli News: नहीं मिली एंबुलेंस, परिजन मरीज को खाट पर लेकर निजी क्लीनिक पहुंचे

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है।

Singrauli News: सोमवार को देवसर तहसील मुख्यालय(Devsar Tehsil Headquarters) स्थित एक आदिवासी को खाट पर लेकर परिजन उसे निजी क्लीनिक पर जा रहे थे। मरीज देवसर क्षेत्र के इटार पंचायत स्थित चंदनिया गांव का बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार मरीज(Patient) का नाम सोनू पिता राज लाखन कोल है। तबीयत बिगड़ने पर खाट पर लेटा कर उपचार कराने ले जा रहे थे। फिलहाल यह वीडियो(Video) सामने आने के बाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तरह से पोल खोल दी है।

अभी तक आरोप लग रहे थे कि सरकारी अस्पताल(government hospital) के चिकित्सक अपने निजी प्रैक्टिस(practice) में अधिक ध्यान देते हैं साथ ही एंबुलेंस(ambulance) सहित अस्पताल(hospital) का अन्य संसाधन मरीजों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इन सभी आरोपों की संबंधित वीडियो पुष्टि कर रहा है।

Leave a Comment