SINGRAULI NEWS । पेंगोलीन के अवैध ब्यापार में लिप्त कुल नौ आरोपियों को वन विभाग की टीम ने अथक परिश्रम के बाद गिरफ्तार किया है। गुरूवार को सोनभद्र जिले के चोपन से रियाजुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस माममें में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनॉक 29.02.2024 को लगभग समय 02:20 पी.एम. पर मुखबिर द्वारा विभाग को वन्यप्राणी पैंगोलिन (केहट) के अवैध व्यापार के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारीसिंगरौली के निर्देश पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए भारतीय वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम सन् 1972 की धारा 2,9,39,50,51 के तहत वन अपराध प्रकरण कमांक 132/11 दिनॉक/29.02.2024 पंजीबद्ध कर संलिप्त व्यक्तियों को मान्नीय न्यायालय देवसर के समक्ष दिनाँक 01.03.2024 को पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय देवसर के आदेश के पालन में जिला जेल पचौर पहुंचाया गया। आरोपियो का विवरण निम्नानुसार है। मामले में जिनकी गिरफ्तारी हुयी उनमें जगनारायण पिता लखपती सिंह गोंड़ उम्र 29 वर्ष साकिन बम्हनी,सुरेन्द्र पिता विष्णू बहादुर सिंह गोड़, उम्र 24 साकिन बम्हनी, अदान सिंह पिता लक्षनधारी सिंह उम्र 29 वर्ष साकिन मकरी,भोला यादव पिता रामलल्लू यादव उम्र 42 वर्ष साकिन खुरमुचा शामिल रहे। वहीं वन अपराध प्रकरण कमांक 132/11 दिनॉक /29.02.2024 में अग्रिम कार्यवाही करते हुये दिनॉक 02.03.2024 को वन्यप्राणी पैंगोलिन (केहट) के अवैध व्यापार में संलिप्त पाये गये जिन्हे भारतीय वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम सन् 1972 की धारा 2,9,39,50,51 के तहत माननीय न्यायालय देवसर के समक्ष दिनाँक 03.03.2024 को पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय देवसर के आदेश के पालन में जिला जेल पचौर पहुंचाया गया जिसमें अमरकेश वैश्य पिता मोतीलाल वैश्य उम्र 34 वर्ष साकिन सिद्धीकला,जगजीवन लाल पनिका पिता रामाधीन पनिका उम्र 52 वर्ष साकिन तियरा,सत्यलाल विश्वकर्मा पिता धनपती विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष साकिन भौरी थाना अमिलिया, विजयलाल पिता स्व0 श्री नारायणलाल श्रीवास्तव उम्र0 53 वर्ष साकिन शक्तिनगर शामिल रहे। उपरोक्त तस्करों से भारतीय पैंगोलिन को जीवित अवस्था में मुक्त कराकर वाइल्डलाइफ कन्जर्वेशन ट्रस्ट के टीम के साथ अनुसुईया प्रसाद गुप्ता, वनरक्षक बीटगार्ड लंघाड़ाड एव कपिल कुमार मौर्य, वनरक्षक बीटगार्ड ओडगड़ी की ड्यूटी लगा कर पेंच टाईगर रिजर्व में जीवित स्वस्थ हालत में झुड़वाया गया।
गठित टीम द्वारा प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुये, उपरोक्त आरोपियों के निशानदेही के आधार पर दिनाँक 10.03.2024 को थाना चोपन जिला सोनभद्र (उ0प्र0) में आरोपियों को पकड़ने हेतु दबिश दी गई किन्तु आरोपी फरार होने में सफल हो गयें। एस.टी.एफ. जबलपुर एवं वन परिक्षेत्र बरगवॉ के संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 13.03.2024 एवं 14.03.2024 को कठिन परिश्रम के बाद भारतीय पैंगोलिन के अवैध व्यापार में सम्मलित व्यक्ति रियाजुद्दीन अंसारी पिता बाजिद अली सा0 ठरकिया जिला गढ़वा झारखण्ड को आज दिनांक 14.03.2024 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अभी तक कुल 09 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकीं है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही प्रचलन में है।