singrauli news: मध्य प्रदेश में किसान नेताओं की गिरफ़्तारी लोकतंत्र की हत्या है : संजय नामदेव

Share this

singrauli news: समूचे देश में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लागत की दोगुनी क़ीमत प्राप्त करने के लिए किसान आंदोलन पर है दुर्भाग्य है कि 11 फ़रवरी से ही बड़े पैमाने पर किसान नेताओं की गिरफ़्तारी हो रही हैं जबलपुर भोपाल रीवा बैतूल जहाँ जहाँ प्रभावी किसान आंदोलन चल रहा है वहाँ ए लोकतांत्रिक तरीक़े से किसान नेताओं की गिरफ़्तारी हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी नेताओं को आईपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ़्तार किया जा रहा है। उक्त बातें कहीं हैं भाकपा के राज्य परिषद सदस्य का. संजय नामदेव ने। singrauli news

का. नामदेव ने कहा कि पुलिस के आईपीसी की धारा 151 का उपयोग गुंडा ,मवाली एवं असामाजिक तत्वों को नियन्त्रित करने के लिए किया जाता है । किसान नेताओं की गिरफ़्तारी आई पी सी की धारा 151 का दुरुपयोग है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद के सदस्य कामरेड संजय नामदेव ने म प्र सरकार से माँग किया है कि तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार नेताओं की रिहाई की जाये ।singrauli news

 

जनतंत्र में जनता की आवाज़ को दबाने का दमनात्मक रवैया कहीं से भी उचित नहीं है संविधान में स्वतंत्र अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है वक़्त का तक़ाज़ा है कि किसानों की आवाज़ सरकार सुनें और लागत की दुगनी कीमत देवे 16 फ़रवरी को किसानों एवं मज़दूरों के द्वारा आज़ाद भारत में पहली बार हड़ताल करने का मतलब है सरकार से किसान एवं मज़दूर दोनों ही नाराज़ है ख़फा है अन्नदाताओं की नाराज़गी की सरकार को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

 

Organic Farming : मध्य प्रदेश जैविक खेती में बना नंबर वन, पढ़े पूरी खबर

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment