Share this
सिंगरौली में चल रहा है डीजल का बड़ा खेल!
मंगलवार की रात माजन बगीचे के आसपास से डीजल से भरे एक टैंकर को पकड़ा गया और बैढ़न थाने में उसे खड़ा कर दिया गया पुलिस के सूत्र बताते हैं कि इस डीजल टैंकर को इंडियन ऑयल डिपो से डीजल लेकर जयंत जाना था लेकिन टैंकर डीजल लेकर जयंत ना जाकर माजन बगीचा होते हुए बैढ़न तरफ आ रहा था जाहिर है रूट चार्ट का पालन नहीं हो रहा था सूचना लीक हो गई और ताक में पर बैठे दो पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया नवानगर थाना इलाके में पकड़ा गया ट्रक लेकिन लाया गया बैढ़न थाने में इस पकड़ के बाद डीजल कारोबारियों में हड़कंप है हालांकि बड़े अधिकारियों के चक्कर में बैढ़न पुलिस इस डील नहीं कर पाई इसके अलावा भाजपा नेता प्रभात झा के बेटे ने फोन करके सिर्फ शराबी चालक का ही केस बनवा लिया लेकिन जिले में खेल बड़ा चल रहा है