singrauli news : बारूद वाहन की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news

singrauli news । नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल अमलोरी जीएम आफिस के पास शुक्रवार शाम लगभग चार बजे एक बारूद वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों ने ट्रक को दौड़ाकर रोक दिया। इस बीच वाहन चालक फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। आनन फानन में घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों तथा परिजनो ने सड़क पर ट्रक के सामने बैठकर जाम लगा दिया गया है। मौके पर नवानगर पुलिस पहुंचकर समझाईस दे रही है कि वाहन को थाने में पहुंचाया जाये लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि आरोपी चालक को पहले जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और उचित मुआवजा दिया जाये तभी जाम समाप्त होगा। फिलहाल मौके पर गहमागहमी का माहौल कायम है और पुलिस लगातार समझाइस देने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment