Singrauli News: बैढ़न में धूल भरी आंधी से बिजली गुल, शादी के टेंट उड़ गए

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

बैढ़न में धूल भरी आंधी से बिजली गुल, शादी के टेंट उड़ गए

Singrauli News: आज शाम करीब 4:30 बजे धूल भरी आंधी ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। वही सबसे ज्यादा नुकसान वैवाहिक एवं मांगलिक कार्य के लिए लगे टेंट व्यवसायियों को हुआ है। जहां टेंट उड़ गये। दरअसल ऊर्जाधानी में पिछले 24 घंटे से मौसम ने करवट बदल लिया है। बीते दिन कल शनिवार की शाम के वक्त बूंदा-बांदी हुई थी। आज दिन रविवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुये थे। जिसके चलते ऊर्जाधानी का पारा अधिकतम 35 डिग्री एवं न्यूनतम 23 डिग्री रहा है। आज शाम करीब 45 मिनट तक तेज तूफान का असर रहा है। इस तूफान से शहर के कई छोटी-छोटी होर्ल्डिंगें उड़ गई। साथ ही तिलकोत्सव व शादी-विवाह के लिए लगे टेंट भी तेज आंधी में देखते ही देखते उड़ गये। बैढ़न, सासन, शिवपहड़ी, देवसर व चितरंगी इलाके के व्यवसायियों को जहां नुकसान हुआ है। टेंट के पर्दे, पाईप फट गये। साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों में तूफान ने खलल डाल दिया है। देर शाम तक समूचे जिले में तेज हवाओं का असर रहा। साथ ही कहीं न कहीं बूंदा-बांदी भी होती रही।

जिला मुख्यालय बैढ़न शहर(District headquarter is Baidhan City) में एक बार नही, करीब दो घंटे के दौरान 30 से 35 बार बिजली ट्रीप हुई है। यही हाल ग्रामीणों अंचलों का है। जहां जिले के दूरस्थ अंचल में बिजली कई घंटे गुल रही। गनिमत रही कि मौसम का मिजाज बदलने के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली है। जिसके चलते लोग ज्यादा परेशान नही हुये हैं, लेकिन बिजली के बार-बार गुुल होने पर उपभोक्ता एमपीईबी के अधिकारियों के लचर व्यवस्था को लेकर कोसते रहे ।

Leave a Comment