Singrauli News: गोदाम में लगी आग,सैकड़ों बोरा भूसा जलकर खाक

By Awanish Tiwari

Published on:

गोदाम में लगी आग,सैकड़ों बोरा भूसा जलकर खाक

Singrauli News: जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के समीपी लक्ष्मी मार्केट(Lakshmi Market) स्थित लक्ष्मण गुप्ता के भूसा गोदाम में बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लग गई है। जहां धू-धूकर भूसा से भरा गोदाम जल कर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके से सीआईएसएफ का फायर बिग्रेड व पुलिस पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

जयंत पुलिस(Jayant Police) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी मार्केट में लक्ष्मण गुप्ता के घर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई। लक्ष्मण गुप्ता का पूरा मकान जलकर खाक हो गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने आग बुझाने का किया प्रयास, उससे पहले घर में रखा सामान घर समेत सब जलकर खाक हो गया।

Leave a Comment