singrauli news : सीबीआई की रिमांड समाप्त,एनसीएल के अधिकारी सीबीआई के डीएसपी व ठेकेदार हैं आरोपी पहुंचे जेल

Share this

सीबीआई की रिमांड समाप्त रिश्वतखोरी के आरोपी पहुंचे जेल

एनसीएल के अधिकारी सीबीआई के डीएसपी व ठेकेदार हैं आरोपी

singrauli news  :एनसीएल मुख्यालय सहित परियोजनाओं में स्पेयर पाटर््स की खरीदी में धांधली व कमीशनखोरी में गिरफ्तार आधा दर्जन आरोपियों की रिमांड समाप्त होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। संविदाकार रविशंकर की ओर से 26 अगस्त को जमानत के लिए उच्च न्यायालय में आवेदन करेंगे।

गौरतलब है कि सीबीआई दिल्ली की टीम ने 17 अगस्त से लेकर तीन दिनों तक एनसीएल मुख्यालय मोरवा एवं संविदाकार रविशंकर सिंह के यहां छापामार कार्रवाई करते हुये रिश्वतखोरी में शामिल एनसीएल सीएमडी के स्टेनो, सूबेदार ओझा, प्रबंधक सिक्योरिटी बीके सिंह, ठेकेदार रविशंकर सिंह, सीबीआई डीएसपी जॉय जोसेफ दामले, सीबीआई स्टेनो कमल सिंह एवं ठेकेदार के सहयोगी दिवेश सिंह को गिरफ्तार किया था।

.5 लाख रूपये रिश्वत एवं 700 करोड़ रूपये से ज्यादा स्पेयर पार्ट्स खरीदी का मामला जुड़ा है। जहां सीबीआई इन्हें गिरफ्तार कर 24 अगस्त तक रिमांड पर लिया था। अब इन सभी रिश्वतखोर, दलालों व ठेकेदार को जेल भेज दिया गया। वही अभी भी सीबीआई की एक टीम सिंगरौली में ही है, ऐसी चर्चाएं हंै।

ये भी पढ़े : Kolkata Doctor Case : छात्राओं ने निकाली रैली, दोषियों को सजा की मांग

 

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment