शासकीय महाविद्यालय वैढ़न में मना राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
Singrauli News: प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शा. राजनारायण सिंह स्मृति अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढऩ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सीवी रमन के बारे बताया गया कि चंद्रशेखर वेंकट रमन ने श्रमन प्रभाव की खोज की थी। यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी के निर्देश पर भौतिक शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रभा वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद रहे। जिनमें मुय रूप से जितेंद्र जायसवाल, अमित झा, महेंद्र सिंह, शैल कुमारी अहिरवार, डॉ. शकुंतला मिश्रा, इरफान खान की ओर से व्यायान प्रस्तुत किया गया।