Singrauli news – चरगोड़ा: जर्जर दीवारें, बच्चों को बैठाते हैं बाहर कभी भी ढह सकता है यहां का आंगनबाड़ी भवन

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

चरगोड़ा: जर्जर दीवारें, बच्चों को बैठाते हैं बाहर

कभी भी ढह सकता है यहां का आंगनबाड़ी भवन

सिंगरौली. जनपद पंचायत वैढ़न की ग्राम पंचायत चरगोड़ा का आंगनबाड़ी भवन इतनी जर्जर हालत में है कि उसकी दीवारें कभी भी ढह सकती हैं। छत से लेकर दीवारों में आ रहीं गहरी दरारों से उसमें बच्चों को न बैठाकर उन्हें बाहर सर्द हवाओं में बैठाया जा रहा है। अहम बात यह है कि जर्जर आंगनबाड़ी भवनों का सर्वे हो चुका है, लेकिन उनका कायाकल्प अभी तक नहीं हो सका।

चरगोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र भवन का मुय दरवाजा चोर ले गए, जिसके चलते अब केंद्र में जाने में कोई रोकटोक नहीं है। परिसर के अंदर पहुंचने पर जब नीचे का फर्श भी जगह-जगह से उखड़ जाने से इस पर चलते समय ही लोग लड़खड़ाने लगते हैं। फर्श की तरह ही इस भवन की दीवारों की हालत भी जर्जर हो चुकी है। दीवारों में कई जगह से प्लास्टर उखड़ जाने की वजह से उसमें गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिसके चलते पूरी दीवार ही जर्जर हो चुकी है। कुछ ऐसा ही हाल भवन की छत का भी है, जिसमें गहरे गड्डे हो जाने से बरसात का पानी भी भवन के अंदर रिसता रहता है। इसके चलते इस भवन की पूरी दीवारों में पानी बैठ जाने से वो बहुत कमजोर हो चुकी हैं। अगर समय रहते हुए इसे मेंटेन नहीं किया तो यह दीवारें और छत कभी भी धराशायी हो सकती हैं।

सर्द हवाओं में बच्चों को बिठाते हैं बाहर

चरगोड़ा आंगनबाड़ी भवन की हालत जर्जर होने से इन सर्द हवाओं के बीच केंद्र पर आने वाले बच्चों को बाहर खुले मैदान में बैठाया जाता है। क्योंकि भवन के ढहने की आशंका बनी रहती है। अभी तक तो मौसम में इतनी ठंडक नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई शीतलहर में बच्चों को खुले मैदान में बैठने से बीमार होने का खतरा बना हुआ है।

हो चुका है सर्वे, कायाकल्प का इंतजार

वैढ़न तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी जर्जर आंगनबाड़ी भवनों का सर्वे हो चुका है, ताकि उनकी हालत को सुधारा जा सके। जब सर्वे हुआ तो ऐसा लगा कि शायद बहुत जल्दी इन जर्जर भवनों को दुरुस्त किया जाएगा, लेकिन यह इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। चरगोड़ा के आंगनबाड़ी भवन को भी कायाकल्प होने का इंतजार है, ताकि उसमें कोई अनहोनी घटित न हो।

Leave a Comment