Singrauli News: चितरंगी पुलिस ने 25 लाख की अवैध शराब के साथ चालक को किया गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

फर्जी टीपी के आधार पर सीधी की ओर से जयंत आ रही थी शराब

Singrauli News: सीधी क्षेत्र से लाकर सिंगरौली जिले के जयंत में भारी मात्रा में अवैध शराब खपाई जानी थी, जिसे समय रहते चितरंगी पुलिस(Chitrangi Police) ने जप्त कर कार्यवाही की है। उक्त मामले की जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पत्रकारों को दी। इस मामले में उन्होंने बताया कि पुलिस(Police) ने कुल करीब 25 लाख की 4621 लीटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

जानकारी अनुसार बीते दिन शुक्रवार को चितरंगी पुलिस(Chitrangi Police) को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की नेशनल हाईवे 39 में सीधी तरफ से टीपर क्र. एमपी 17 जी-2807 में अवैध शराब भरकर लेकर आ रहे है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चितरंगी उप निरी. सुरेन्द्र यादव के द्वारा पुलिस टीम गठित कर यातायात चौकी झोखो पहुंचकर चौकी के बल के साथ उक्त वाहन को पकड़ा गया। वाहन चालक अंकित मल्लाह उर्फ सोनू से वाहन का कागजात और वाहन में लोड माल का ट्रांजिट परमिट चेक करने पर टीपी की वैधता 30.01.2025 के रात 9.01 तक पायी गयी। शराब चेक करने पर टी.पी. से 36 पेटी भिन्न शराब पायी गई। साथ ही टीपी में उल्लेखित शराब के बैच से वाहन मे उपलब्ध सम्पूर्ण शराब पूर्णत: भिन्न पायी गयी। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 34(02) आबकारी अधीनियम का पाये जाने से वाहन चालक अंकित उर्फ सोनू मल्लाह पिता छोटेलाल मल्लाह उम्र 29 वर्ष निवासी सिलपहरी थाना बिछिया जिला रीवा (म.प्र.) एवं टी.पी. मे उल्लेखित मेसर्स विन्ध्यावाईन्स के मालिक के विरुद्ध कायम किया गया। वहीं वाहन में लोड कुल 453 पेटी विदेशी शराब कुल 4621.52 लीटर कीमती लगभग 25 लाख रुपये जप्त किया गया। वाहन चालक अंकित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

 

उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. चितरंगी आशीष जैन(S.D.O.P. Chitrangi Ashish Jain), उपनिरी. सुरेन्द्र यादव, सउनि अनिल मिश्रा, प्र.आर. लक्ष्मिकांत मिश्रा, आर. नंदलाल यादव, सुदर्शन चौहान, भैयालाल यादव, कुद्दुश अंसारी की सराहनीय भूमिका रही है। जिनको पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा 10000 रुपये के नगद इनाम से पुरुष्कृत किया गया।

Leave a Comment