शीतलहर ने कंपकंपाया, अलाव से भी नहीं गई ठिठुरन
Singrauli news: सिंगरौली में हर दिन बदल रहे मौसम के मिजाज बुधवार को एक बार फिर बिगड़ गए। सुबह से मौसम तो साफ हो गया, लेकिन शीतलहर ने धूप की गर्माहट(warmth) को भी छीन लिया। आज पूरे दिन सर्द हवाओं ने वातावरण में ऐसी ठंडक घोली कि आर्द्रता 60 percentage तक जा पहुंची। चलने वाली शीतलहर में बच्चों एवं बुजुर्गों के अलावा दिल के मरीजों को अलर्ट रहने की सलाह डॉक्टर ने दी है। आज सुबह से मौसम साफ था, लेकिन सुबह से 7 km प्रति घंटा की रतार से चलने वाली winds मेें बर्फ की ठंडक घुली हुई थी। जिसके चलते जब सुबह 9at o’clock धूप निकल आई तो भी सर्दी का अहसास कम नहीं हुआ, क्योंकि Sun की गर्मी से अधिक हवाओं की ठंडक थी। आज अधिकतम तापमान(temperature) 17 डिग्री व न्यूनतम 8 degree celsius दर्ज किया गया। सर्द हवाओं के बीच जहां सर्दी-जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं, तो वहीं ठंडी हवाओं(cold winds) से ओंठ व गाल भी सूखे होकर फटने लगे हैं। दोपहर में जब तक धूप रही, तब तक तो कुछ राहत रही, शाम(Evening) होते ही जब सूर्यास्त हुआ तो कंपकंपाने(to shudder) वाली सर्दी शुरू हो गई। ऑफिस(Office) वाले लोग तो शाम(Evening) को घरों में दुबकने को मजबूर हो गए, वहीं दुकानदारों(Shopkeepers) ने कचरा इकट्ठा कर आग के सहारे सर्दी से टक्कर ली।