Singrauli News। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से मोरवा क्षेत्र में स्थित लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए तैयार किये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारियो को मतदान केन्द्रो में साफ सफाइ, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाने के निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र मेढौली, चुरकी, झिगुरदहा में पहुचकर मतदान केन्द्रो का अवलोकन किये। तत्पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा अंतरराज्यी बर्डर पर स्थापित खनहाना चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया गया। बैरियर में तैनात टीम को निर्देश दिये कि बार्डर पर आने जाने वाले वाहनो की निगरानी एवं जॉच की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आचार संहिता का उल्लघन होने पर सख्त कार्यवाही की जाये।Singrauli News
कलेक्टर ने कहा कि सीसीटीव्ही कैमरे से भी निगरानी की जाये। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सृजन बर्मा, एसडीओपी मोरवा के.के पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।Singrauli News