Singrauli News: लापरवाही पर उपयंत्री व सचिव कथुरा को कलेक्टर ने किया निलंबित

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप सुनील कुमार नरेती, उपयंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड बैढन एवं ग्राम पंचायत कथुरा (Gram Panchayat Kathura) के सचिव अजीत कुमार उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया —Singrauli News

विदित हो कि वर्तमान में ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और इस संबंध में कई बार निर्देश दिये जाने के बावजूद नलजल योजनाओं के संचालन एवं हेण्डपंपों के संधारण में सुनील कुमार नरेती, उपयंत्री के द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का अवहेलना करने के फलस्वरूप तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र कथुरा के सचिव अजीत कुमार उपाध्याय बिना किसी सूचना के बैठक में अनुपस्थिति होने के फलस्वरूप तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अवहेलना के फलस्वरूप यह कृत्य सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। सिविल सेवा आचरण वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत कलेक्टर के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़े :Ebrahim Raisi: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, पहाड़ों में मिला हेलीकॉप्टर का मलबा, घटनास्थल का वीडियो आया सामने

Leave a Comment