Singrauli News: आयुक्त ने मोरवा जोन पहुंच साफ-सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

मोरवा विस्थापन के संबंध में रहवासियों एवं व्यापारियों से निगमायुक्त ने की चर्चा

Singrauli News:  ननि आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा प्रति दिवस प्रात: भ्रमण कर नगरीय क्षेत्र साफ -सफाई, व्यवस्था, निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें जाते है।
इसी क्रम में आज निगमायुक्त के द्वारा ननि के उप जोन मोरवा में स्थित वार्डो का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया। निगमायुक्त के द्वारा वार्ड क्रमांक 3 में स्थित सब्जी मण्डी का अवलोकन कर साफ-सफाई निर्देश दिया गया।

साथ सब्जी मण्डी(along with vegetable market) के समीप बहने वाले नाले में स्लैब बनाने का निर्देश उपस्थित सहायक यंत्री को दिया गया। उन्होंने मछली मार्केट में दुकान निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात निगमायुक्त के द्वार बस स्टैड का निरीक्षण कर साफ-सफाई(cleanliness) व्यवस्था का अवलोकन किया गया। उन्होंने निर्देश दियें कि बस स्टैड में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखे। बस स्टैड की नालियों में स्लैब का निर्माण कराने के साथ ही महिला प्रतिक्षालय में पेयजल की व्यवस्था कराने को निर्देश दिये।

तत्पश्चात निगमायुक्त के द्वारा वार्ड क्रमांक 8(Ward Number 8) में स्थित सामुदायिक भवन(community hall) का निरीक्षण करने के पश्चात संबंधित सहायक यंत्री को भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये। वही निगमायुक्त ने छठ घाट का निरीक्षण कर छठ घाट में सीढ़ी निर्माण कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात निगमायुक्त के द्वारा उप कार्यालय मोरवा जोन(Office Morva Zone) में रहवासियों एवं व्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित कर मोरवा विस्थापन के संबंध में चर्चा कर उनके सुझाव लिए गए। इस दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीबी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री अभय राज सिंह, एसबी शाक्य(sb shakya), प्रभारी अधिकारी मोरवा जोन रण बहादुर सिंह, उपयंत्री दीपक कवर, दिनेश सोलंकी, स्वच्छता निरीक्षक राजीव सिंह, सफाई दरोगा लक्ष्मीचंद, सीटाडेल मैनेजर रावेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment