Singrauli News: संविदाकारों की परेशानी और सुझाव के निराकरण के लिए निगम आयुक्त ने ली बैठक

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: निगम आयुक्त (Corporation Commissioner) के द्वारा आज निगम सभागार में सभी संविधाकारो के साथ बैठक ली गई। इस बैठक की सूचना पहले दी गई थी जिस सूचना के आधार पर सभी संविधाकर्मी निगम सभागार में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुवात आयुक्त महोदय के उद्भोदन से हुई। आयुक्त महोदय ने सभी संविधाकार को संबोधित करते हुए कहा कि आपके कामों से ही निगम की छवि बनती हैं, तो क्यों ना ऐसा काम किया जाए जिससे नगर का विकाश और प्रगति हो–Singrauli News

ये भी पढ़े :Singrauli News: विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

बैठक के दौरान एक-एक संविधाकारो की समस्या, परेशानी और सुझाव को निगम आयुक्त ने सुना। कुछ समस्या तुरंत बैठक के दौरान ही हल कर दी गई बाकी बची हुई कुछ समस्याओं को संबंधित तकनीकी अधिकारी व कर्मचारियों को जल्द ही निरकित करने के निर्देश दिए। समस्याओं के तुरंत निराकरण होने के कारण सभी संविदाकारों ने ताली बजाकर निगुमायुक्त को धन्यवाद दिया।

मेवालाल साहू, सुरेश शाहवाल, मोहम्मद आमिर, शुभास चंद्र तिवारी, रमेश साहू और शिव कुमार कुशवाह आदि सहित सभी संविधकार बैठक में उपस्थित रहे। इसके साथ ही निगम के कार्यपालन यंत्री बीवी उपाध्याय, जेपी त्रिपाठी, अभय राज सिंह सहित सभी तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :Airtel: एयरटेल ग्राहकों के लिए 84 दिनों तक सब कुछ मुफ्त, यहां पाएं पूरी जानकारी

Leave a Comment