Singrauli News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा 4 जून 2024 को मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित करते हुए मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है–Singrauli News
ये भी पढ़े :Investment: अमेरिका-इंग्लैंड नहीं इस देश ने भारत में किया भारी निवेश; यकीन न हो तो आंकड़े देख लीजिए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्ला द्वारा जारी आदेश अनुसार शुष्क दिवसों में संपूर्ण सिंगरौली़ जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों एवं जिले में स्थित देशी मद्यभंडागार से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।