Singrauli News: करेंट अफेयर और अर्थशास्त्र के प्रश्नों ने उलझाया, जिले के दो सेंटरों पर हुई परीक्षा

By Awanish Tiwari

Published on:

करेंट अफेयर और अर्थशास्त्र के प्रश्नों ने उलझाया, जिले के दो सेंटरों पर हुई परीक्षा

Singrauli News: जिले में दो केंद्रों पर रविवार को एमपीएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। पहली पाली की परीक्षा होने के बाद बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया है कि करेंट अफेयर और अर्थशास्त्र(Current Affairs and Economics) के प्रश्नों ने खूब उलझाया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार पेपर कठिन रहा। विशेष रूप से तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को भी अर्थशास्त्र और करेंट अफेयर के प्रश्नों ने परेशान किया है।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा(State Service Preliminary Examination) 16 फरवरी को दो पाली में हुई। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:15 से शाम 4:15 तक परीक्षा हुई। पहली पाली में कुल 767 अभ्यर्थियों में 124 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। वहीं 643 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। दूसरी पाली में जहां 638 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, वहीं 129 ने परीक्षा छोड़ दी है। जिले में दो केंद्र शासकीय कन्या महाविद्यालय वैढ़न और एवीएन पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय एनटीपीसी विंध्यनगर(Secondary School NTPC Vindhyanagar) बनाए गए थे। आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन का परीक्षा केंद्रों पर पालन किया गया। अभ्यर्थियों को जूता, मोजा, क्लचर, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, बेल्ट, चश्मे, पर्स, टोप, कीमती वस्तु, मोबाइल आदि साथ में ले जाना वर्जित रहा।

Leave a Comment